
थम जाना नहीं
नित जीवन के संघर्षों से,
राह में आए कितनी भी बाधाएँ,
देख उन्हें घबराना नहीं ।
दुःख का साथी न मिले तो,
छिप-छिप अश्रु बहाना नहीं।
मन किसी की कटुवाणी से
अपना आहत करना नहीं
ज़िंदगी में कभी उदास न होना
कभी किसी बात पर निराश न होना
ये ज़िंदगी एक संघर्ष है, चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज़ न खोना।
-कमल चन्द्र शुक्ल

प्रेरणादायक रचना।
LikeLike
जोश भरी कविता
LikeLike