भाग कोरोना, भाग

जनमानस  में फैला बवाल है,कोरोना ने मचाया कैसा कोहराम है?सूनी पड़ी हैं सभी गलियां,गली-कूचे वीरान हैं।हर ओर बेचैनी छाई,हाय! ये विपदा कैसी आई।हमने भी है मन में ठाना,हार इससे न है मानना।एकता की मिसाल भारत,सुख-शांति की मसाल जलाएगा।कायम रखेगा एक और ग्यारह की रीति कोरोना को दूर भगाएगा। -कमल चन्द्र शुक्ल