तुम्हारे पास, हमारे पास
सिर्फ एक चीज है –
ईमान का डंडा है
बुद्धि का बल्लम है,
अभय की गैंती है
हृदय की तगाड़ी है ,तसला है___
— मुक्तिबोध
तुम्हारे पास, हमारे पास
सिर्फ एक चीज है –
ईमान का डंडा है
बुद्धि का बल्लम है,
अभय की गैंती है
हृदय की तगाड़ी है ,तसला है___
— मुक्तिबोध
जन्म स्थान- प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश . इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी.ए. एवं एम. ए. (हिंदी) , राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय से एम. ए. (शिक्षा शास्त्र), फरवरी 2000 से केन्द्रीय विद्यालय संगठन मे स्नातकोत्तर शिक्षक के पद पर कार्यरत। View more posts